खाली पेट करी पत्ता खाने से वेट लॉस समेत होते हैं ये फायदे, बीमारी को तो जड़ से कर देता है दूर
करी पत्ता का इस्तेमाल साउथ इंडिया में काफी किया जाता है। हालांकि अब इस पत्ते का नॉर्थ में भी खूब इस्तेमाल किया जाने लगा है। जैसे-जैसे करी पत्ता के जादुई गुणों को लोग जान रहे हैं वैसे-वैसे वो अपने डाइट में इसे शामिल कर रहे हैं। करी पत्ता खाने का टेस्ट तो बढ़ाता है ही, अगर इसका इस्तेमाल खाली पेट खाने में किया जाए तो कई रोगों से मुक्ति मिल सकती है। अगर आप रह रोज दो से तीन करी पत्ते को चबाकर खाते हैं तो इससे कई लाभ होते हैं।
आइए जानते हैं करी पत्ते के फायेदे