नुपुर शर्मा को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, वकील ने अदालत में क्या दी दलील, पढ़िए पूरी खबर
#Nupur Sharma got relief from the Supreme Court, what did the lawyer argue in the court, read the full news
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले में नुपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। नुपुर की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें नुपुर शर्मा ने अदालत से गिरफ्तारी से राहत देने की मांग की थी।वकील ने अदालत में यह दलील दी कि नुपुर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने के साथ ही सुरक्षा भी दी जाए। वकील की इस दलील पर अदालत ने नुपुर को 10 अगस्त तक गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिए और साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया। नूपुर शर्मा की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने यह कहा है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है। अदालत ने आदेश सुनाते हुए याचिकाकर्ता की हत्या के वायरल बयान, सलमान चिश्ती का भी संज्ञान लिया और अदालत ने यह भी संज्ञान लिया कि यूपी के एक व्यक्ति ने नुपुर शर्मा का सिर काटने की धमकी भी दी। फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी।
Also Read : Bitcoin ने मारी उछाल , Crypto Market में हुई हरी झंडी: आज की Cryptocurrencyकी सबसे बड़ी कीमतें,जानिए