सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा को लगी फटकार
#Nupur Sharma was reprimanded by the Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता को कड़ी फटकार लगाई है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा नूपुर शर्मा की अर्जी पर कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। और इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा है कि उदयपुर की घटना उन्हीं की वजह से हुई है,नुपुर शर्मा आपको सारे देश से माफी मांगनी होगी और साथ ही कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी खारिज किया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगते हुए हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी कर के किसी की धार्मिक भावना को ठेस पंहुचा कर बहुत ही गलत काम किया है सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी। वहीं बता दें कि बीते 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले कन्हैयालाल को भी नूपुर शर्मा समर्थन में पोस्ट करना महंगा पड़ा गया दरअसल, दो लोगों ने उनकी दुकान में घुसकर सरेआम खंजर से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। हालांकि दोनों आरोपी अभी राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है|Follow Us
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khushi-times -101552525482174