मादा तेंदुआ गिरी 30 फीट गहरे कुएं में , रात भर लटकी रही पाइप को पकड़कर,पढ़िए पूरी खबर

मादा तेंदुआ गिरी 30 फीट गहरे कुएं में , रात भर लटकी रही पाइप को पकड़कर,पढ़िए पूरी खबर

#Female leopard fell into a 30 feet deep well, holding the pipe hanging overnight, read the full news

खुशी टाइम्स :  यह खबर मनावर क्षेत्र की है जहाँ एक मादा तेंदुआ कुएं में जा गिरी थी दरअसल धार में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे तेंदुए को रविवार सुबह रेस्क्यू किया गया था मामला मनावर क्षेत्र के उमरबन और धामनोद फॉरेस्ट रेंज का है। सावलियाखेड़ी में शनिवार रात खाने की तलाश में निकली 8 महीने की मादा तेंदुआ खेत में बने कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी होने की वजह से मादा तेंदुआ ने वहां लगी मोटर के पाइप को पकड़कर किसी तरह रात गुजारी और अपनी जान बचाई। सुबह वहां के लोगों ने देखा तो सब घबरा गए और तुरंत इसकी खबर वन विभाग को दी। वन विभाग ने इंदौर से रेस्क्यू टीम को बुलाया लघभग 9.30 बजे कुएं में पिंजरा डाला गया। उस कुएं में पिंजरा डालते ही मादा तेंदुआ आकर बैठ गई और उसके बाद पिंजरे को ऊपर खींच लिया गया।​​​​​​ उमरबन के पास मांडव का जंगल लगा हुआ है। खाने-पानी की तलाश में तेंदुए कई बार बस्ती और खेतों में आ जाते हैं। वन विभाग धामनोद के सुभाष सांकले ने बताया कि मादा तेंदुए को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech