सट्टा खिलाना पड़ा भारी , पुलिस के छापे में फसे सटोरी पढ़िए पूरी खबर
#Betting was heavy, the bookies caught in the police raid, read the full news
खुशी टाइम्स : जबलपुर के लॉर्डगंज थाना अंतर्गत जय नगर इलाके में मंगलवार की रात लॉर्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक जुआ पकड़ा है। सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की जय नगर इलाके में काफी समय से जुआ सट्टे का खेल खेला जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताये गए स्थान पर छापा मारा जंहा पर आरोपी जुआ खिला रहा था। पुलिस ने आरोपी पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जा रहा है की जय नगर इलाके में एक मकान में बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने तत्परता के साथ छापा मारा और सातों लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 हजार 115 रूपये मोबाइल ताश के पत्ते जप्त कर आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध किया है।
Please Subscribe Us At :
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA
Follow us :
Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage