क्रिकेट पर हार जीत का 2 सटोरियों को क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
#Crime branch and Gohalpur police arrested 2 bookies for winning and losing on cricket
खुशी टाइम्स : जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने एशिया कप मैच हार जीत का दाव लगाने वाले लगाने वाले 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है वही 1050 रुपए 7 मोबाइल फोन लैपटॉप एक एक्सेस वाहन की पुलिस ने जप्त किया है वही मामले में जानकारी देते हुए गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा इलाके के नंदन विहार कॉलोनी में दो युवक विशाल वासवानी प्रेम आडवाणी क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे हैं जिस पर मौके पर जब दबिश दी गई हो दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं यह पूरा खेल विशाल जैन नाम के आरोपी के कहने पर इन दोनों के द्वारा चलाया जा रहा था विशाल जैन के बारे में सूचना मिली है कि वह पुराना अपराधी है और उसने कई लड़कों को सट्टे के लिए लगा रखा है वहीं विशाल जैन की पुलिस तलाश कर रही है वही साइबर सेल की टीम लैपटॉप के रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई हैPlease Subscribe Us At :
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA
Follow us :
Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage