दाऊद इब्राहिम का करीबी रियाज भाटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर
#Dawood Ibrahim's close Riyaz Bhati was arrested by the police, read the full news
खुशी टाइम्स : मुंबई पुलिस की जबरन वसूली निरोधक शाखा की टीम ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी कारोबारी रियाज भाटी को रंगदारी मांगने से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि भाटी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध बताया जाता है और वह वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज रंगदारी मामले में वांछित था।पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दरअसल रियाज भाटी और मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट ने वर्सोवा के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। ये दोनों ही दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि भाटी और सलीम फ्रूट ने व्यापारी से 30 लाख रुपये कीमत की एक कार और 7.5 लाख रुपये नकद वसूले थे।उन्होंने बताया कि इब्राहिम के करीबी छोटा शकील और शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी को अंधेरी वेस्ट से गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि एईसी कार्यालय में पूछताछ के बाद भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज यानी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।Please Subscribe Us At :
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA
Follow us :
Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage