कमल नाथ : जो भी आतंकवादी संस्था या गतिविधियों से जुड़े हों, उन पर कार्रवाई हो

कमल नाथ : जो भी आतंकवादी संस्था या गतिविधियों से जुड़े हों, उन पर कार्रवाई हो


#kamal Nath whoever is accociated with terriost organization or activities action should be taken against them

केंद्र सरकार द्वारा पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्‍होंने कहा कि जो भी संगठन या संस्‍था आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। आमजन को सुरक्षा चाहिए। जनता को इससे कोई मतलब नहीं है कि आप किस पर कार्रवाई कर रहे हैं। जांच एजेंसियों को जो प्रमाण मिले हैं, वे सामने आने चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि पीएफआइ का पंजीयन कोई नया नहीं है। यदि वह पहले से इस तरह की गतिविधियों में संलग्न थी तो अब तक एजेंसियां क्या कर रही थीं। उनको अभी प्रमाण मिले या पहले, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। और सबूत ठोस होने चाहिए, बनावटी न हों। चुनाव के समय पीएफआइ को प्रतिबंधित करने को लेकर उठ रहे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि उन्हें क्या प्रमाण मिले हैं। जो भी संस्था आतंकवादी संगठन के संपर्क में हैं या गतिविधियों से जुड़े हैं, उन पर कार्रवाई होनी ही चाहिए। अब यह नहीं हो सकता है कि किसी एक संगठन पर प्रतिबंध लगाओ और दूसरे को छोड़ दो। जनता को बताया जाना चाहिए कि जो कार्रवाई की गई है, उसका आधार क्या है। लंबे समय से संगठन द्वारा संचालित गतिविधि को लेकर खुफिया तंत्र की विफलता पर उठे रहे प्रश्न पर कमल नाथ ने कहा कि इसके कोई मायने नहीं हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech