एमपी ऑनलाइन की दुकान में हुई लूट, पढ़िए पूरी खबर

एमपी ऑनलाइन की दुकान में हुई लूट, पढ़िए पूरी खबर 



#Looted in MP Online shop, read full news


खुशी टाइम्स : जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र संस्कारधानी एमपी ऑनलाइन की दुकान में देर रात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए 80हजार नगद रुपए लूट लिए दुकानदार उस समय अपनी दुकान में अकेला था बदमाश अपने साथ हथियार भी लेकर आए थे पिस्तौल दिखाकर बदमाशों द्वारा पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया वही पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था वहीं दुकानदार द्वारा पूरे मामले की शिकायत मढ़ोताल पुलिस से कि गई जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान करते हुए राहुल रैकवार और सिकंदर नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी चंडाल भाटा इलाके का रहने वाला था वही दूसरा महाराजपुर इलाके का रहने वाला था पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पूरे मामले को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है

Please Subscribe Us At :

 

Youtube:  https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA


Follow us :  

Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage

Post a Comment

Previous Post Next Post