पुलिस ने दिया ज़हर परिवार का आरोप ,पढ़िए पूरी खबर देखे विडियो
#Police accused the family of poison, read the full news, watch the video
खुशी टाइम्स : जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के मझगवा गांव एक युवती को अपने साथ ले जाने वाले युवक को । मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा बीती रात थाना में युवक को जब उल्टिया होने लगी और वो अचानक बेहोश हो गया। युवक के बेहोश होने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने देर रात गंभीर अवस्था में युवक को सिहोरा तहसील में स्तिथ शासकीय अस्पताल ले गए, जंहा डॉक्टर ने उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गंभीर अवस्था में युवक को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा पर युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुयी है। पीड़ित शाहरुख का आरोप है कि कुछ संगठनों द्वारा उसे धमकाया जा रहा है घटना की जानकारी लगते ही मझगंवा, सिहोरा और जबलपुर के विभिन्न थानों की पुलिस अस्पताल पहुँच गई। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती शाहरुख़ नाम के युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की थाने में शाहरुख़ को जहर दिया गया है। युवक की परिजनों ने आगे बताया की कुछ दिन पूर्व हर्षिता दाहिया नाम की युवती ने दबाव डालकर शाहरुख को अपने साथ ले गई थी।
युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस शाहरुख़ और हर्षिता की तलाश कर रहे थे। आखिरकार पुलिस को दोनों युवक युवती मिल गए। पुलिस थाने में हर्षिता ने अपने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया था, पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया। शाहरुख को पुलिस ने थाने में ही बैठा रखा था। रात में शाहरुख का रिश्तेदार खाना लेकर आया खाना खाने के कुछ देर बाद शाहरुख को थाने के भीतर उल्टियां होने लगी। शाहरुख की हालत देख थाना का स्टाफ दहश्त में आ गए। थाने का स्टाफ इसके पहले कुछ समझ पाता शाहरुख़ बेहोश जो गया उसकी हालत बिगड़ने लगी। थाने का स्टाफ शाहरुख़ को तुरंत सिहोरा के शासकीय अस्पताल ले गए, जंहा पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल अस्पातल जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। जंहा पर अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
देखे विडियो :
Please Subscribe Us At :
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA
Follow us :
Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage