महिला के गले से मंगलसूत्र एवं पर्स छीनने वाले लुटेरे ,घूम रहे है आपके शहर में , पढ़िए पूरी खबर देखे विडियो

महिला के गले से मंगलसूत्र एवं पर्स छीनने वाले लुटेरे ,घूम रहे है आपके शहर में , पढ़िए पूरी खबर

#Robbers snatching mangalsutra and purse from woman's neck are roaming in your city, read full news

Highlights :

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


खुशी टाइम्स : जबलपुर घमापुर थाना क्षेत्र लगभग 8:00 बजे अजीत सिंह ठाकुर 35 वर्षीय निवासी व्हीकल स्टेट रविदास मंदिर के पास रांझे ने लिखित शिकायत की केवल खमरिया फैक्ट्री में पिताजी की जगह पर नौकरी करता है जहां सुबह शाम को ड्यूटी छोड़ने एवं लेने ऑटो से जाता है हाफ टाइम करके स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसकी मां दोपहर में फैक्ट्री से बाहर निकल आई जहां पहले महिला ने अपने बेटे को बुलवाया जहां वे दोनों एक ऑटो में बैठकर घमापुर चौक से डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे वहीं ऑटो में पीछे सीट पर बैठे थे जहां एक लड़का बैठा था जो चुंगी बाजार पहुंच ऑटो में बैठा था जहां महिला ने अपने हाथ में पर्स लिया था युवक जबरदस्ती बलपूर्वक महिला से पर्स और गले से मंगलसूत्र खींचकर ऑटो से दौड़ लगा कर भाग गया जहां महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पर्स में फैक्ट्री आईडी कार्ड और नगद ₹6000 थे जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी के हुलिए के आधार पर पतासाजी करते हुए संदेही रांझी बड़ा पत्थर निवासी योगेश उर्फ गोलू नामदेव पिता लक्ष्मण नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर को अभिरक्षा में लिया उस्ताद पर पूछताछ पर बताया कि ₹1000 उसने खर्च कर दिए हैं और मंगलसूत्र और छीना हुआ पर्स स्वीकारा जहां आरोपी के पास से ₹5000 नगद और मंगलसूत्र प्राप्त करते हुए न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया

देखे विडियो :



Post a Comment

Previous Post Next Post