महिलाओं के कपड़े पहन कर चोरी किया करता था चोर ,पढ़िए पूरी खबर देखे विडियो

महिलाओं के कपड़े पहन कर चोरी किया करता था चोर ,पढ़िए पूरी खबर देखे विडियो

#The thief used to steal by wearing women's clothes


खुशी टाइम्स : जबलपुर में मदन महल थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो कि महिलाओं के कपड़े पहन कर चोरी किया करता था। पेशे से ऑटो चालक खेम सिंह मरावी को मदन महल थाना पुलिस ने डिंडोरी से गिरफ्तार किया है। मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि 22 अगस्त को रानीपुर में रहने वाले मुकेश उपाध्याय ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह 20 अगस्त को अपने ससुराल गया हुआ था। 22 अगस्त की शाम को जब वह घर लौटकर आता है तो देखता है कि घर पर पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। मुकेश उपाध्याय जब अलमारी को चेक करता है तो उस अलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी गायब रहती है। मुकेश उपाध्याय की शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस धारा 457 , 380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर देती है। मदन महल थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल ती है तो देखती है कि एक महिला मुकेश उपाध्याय के घर पर रात के अंधेरे में घुस रही है। पुलिस जब और बारीकी से सीसीटीवी फुटेज देखती है तो समझ आता है कि यह कोई महिला नहीं बल्कि पुरुष है जो कि महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पुलिस ऑटो चालक खेमसिंह मरावी तक पहुंच जाती है। पुलिस आटो चालक खेमसिंह को तलाश करती है तो उसका आटो मदन महल स्टेशन के पास खड़ा मिलता हैं। इसके बाद पुलिस खेमसिंह की तलाश करते हुए शहपुरा डिंडोरी पहुंचती है जहां से की खेमसिंह मरावी को गिरफ्तार किया जाता है। पुलिस ने बताया कि 3 साल पहले मुकेश उपाध्याय के साथ खेमसिंह की मारपीट हुई थी उसी मारपीट का बदला लेने के लिए वह खेल मुकेश उपाध्याय के घर में घुसकर चोरी किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post