प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर मनरेगा में हो रही धांधली,ग्रामीणों ने लगाया आरोप, देखे विडियो

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर मनरेगा में हो रही धांधली,ग्रामीणों ने लगाया आरोप, देखे विडियो

#rigging in MNREGA regarding Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana, villagers allege, watch video

खुशी टाइम्स :  जबलपुर के बरगी विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुकंवारा के ग्रामीण पंचायत के सहायक सचिव की शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे जहां जिला कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी को ग्रामीणों के द्वारा एक शिकायत पत्र दिया गया कहीं जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी को लेकर बताया कि पंचायत सहायक सचिव केहरी यादव के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मनरेगा के तहत उनसे मजदूरी का कार्य करा लिया पर उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया गया उनके नाम पर अपने रिश्तेदारों को फायदा दिलाते हुए उनके नाम पर राशि निकाल ली गई यह पूरा कार्य 2017 से चल रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सहायक सचिव सरपंच और सचिव के संरक्षण में इतना बड़ा घोटाला कर रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि सहायक सचिव के द्वारा कम से कम 50 से 60 ग्रामीणों के साथ इसी प्रकार से धोखाधड़ी की गई है वही पूरे मामले में जिला कलेक्टर ने न्याय का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है और पूरे मामले में कार्यवाही की बात की है

Please Subscribe Us At :

 

Youtube:  https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA


Follow us :  

Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage

Post a Comment

Previous Post Next Post