एक बच्ची ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, आगरा से लापता मासूम 3 दिन बाद ग्वालियर में मिली, ट्रेन का सफ़र अकेले तय कर रही थी बच्ची

एक बच्ची ने पुलिस के छुड़ाए पसीने,आगरा से लापता मासूम 3 दिन बाद ग्वालियर में मिली,ट्रेन का सफ़र अकेले तय कर रही थी बच्ची

#A girl got rid of the sweat of the police, the missing innocent from Agra was found in Gwalior after 3 days, the girl was traveling alone in the train

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक 7 साल की बच्ची लावारिस हालत में मिली। बच्ची ने पहले छत्तीसगढ़ की रहने वाली बताया, तो कभी मां के साथ ट्रेन में आने के दौरान लापता होने की बात कही। इसी तरह बच्ची ने अपनी झूठी कहानियों से GRP को कई घंटे तक उलझाए रखा। आखिर में GRP ने गहनता से जांच की तब पता चला कि वह आगरा की रहने वाली है। इसके बाद चाइल्ड लाइन के जरिए बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


दरअसल, अग्निवीर भर्ती में ग्वालियर-चंबल अंचल के युवाओं के आने जाने के चलते GRP टीम ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगातार सर्चिंग कर रही है। थाना प्रभारी बबीता कठेरिया आरक्षक गुरमीत और प्रिया श्रीवास्तव रात में प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान आगरा की तरफ से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकी। ट्रेन से 7- 8 साल की एक बच्ची उतरी, लेकिन पुलिस को देख वो झांसी की तरफ जाने को तैयार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में वापस चढ़ने लगी। लड़की को अकेली ट्रेन में चढ़ते GRP ने उससे पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि वो अकेली ही है। GRP ने उसे ट्रेन से उतारकर थाने भिजवाया। थाने लाकर अकेले सफर करने का कारण पूछा तो लड़की ने GRP को देख रोते हुए बताया कि मेरे पापा ही मुझे ट्रेन में बैठाकर वापस चले गए हैं।


Also Read : शराबी पति ने पत्नी को मारने बिछाया करंट, चपेट में आई सासु माँ ,पढ़िए पूरी खबर


मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की से GRP ने पूछताछ कर हकीकत जानना चाही तो इस छोटी सी बच्ची ने कई घंटे तक पुलिस को ही गलत जानकारी देकर उलझाए रखा। बच्ची ने बताया कि मेरी मम्मी रायपुर के पास स्थित ग्राम कंरोदी में रहती है। उनके पास भेजने के लिए ही पापा मुझे ट्रेन में बैठाकर चले गए। टीआई कठेरिया का माथा उस समय ठनका जब पता चला कि ये ट्रेन तो रायपुर जाती ही नहीं है। GRP ने रात में ही रायपुर कंट्रोल रूम से बालिका के बताए पते की तस्दीक की तो पता चला कि बच्ची झूठ बोल रही है। आखिर में GRP ने लड़की से सख्त रुख अपनाते हुए पूछताछ की तो लड़की ने आगरा का पता बताया और कहा कि उसके मां-पिता वहां रहते हैं। वो बिना बताए ट्रेन में सवार होकर चली आई है। ग्वालियर GRP ने आगरा GRP कैंट से संपर्क कर लड़की के बताए गए पता की तस्दीक कराई, तो पता चला कि बच्ची के पिता ने शनिवार को ही इतबुद्दोला थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तत्काल ही परिजन को उसके ग्वालियर में होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन ग्वालियर पहुंचे, पुलिस ने चाइल्ड लाइन के माध्यम से बच्ची को परिजन को सुपुर्द कर दिया।

Also Read : शिक्षक ने बेरहमी से नाबालिग छात्र को डंडे से पीटा, छात्र की हुई मौत, पढ़िए पूरी खबर

Post a Comment

Previous Post Next Post