पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर मची भगदड़, एक व्यक्ति की मौत,पढ़िए पूरी खबर

पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर मची भगदड़, एक व्यक्ति की मौत,पढ़िए पूरी खबर

#A stampede broke out at Pune railway station over boarding the train, one person died, read the full news

खुशी टाइम्स : पुणे। पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर मची भगदड़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल दीपावली के अवसर पर घर जाने वाले मुसाफ़िरों की भारी भीड़ के कारण वहां अचानक से भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार को पुणे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ. वहीं, इस हादसे के लेकर रेल प्रशासन का कहना है कि मारे गए व्यक्ति की तबीयत पहले से खराब थी. दरअसल, दीवाली पर घर जाने की होड़ में पुणे रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ का काबू करने के लिए रेलवे पुलिस के अधिकारी भी वहां मौजूद थे, जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार कि दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. शनिवार को छुट्टी होने और दीवाली के त्योहार के चलते स्टेशन पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी दौरान पुणे-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में जल्दी चढ़ने की होड़ में स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. रेलवे का कहना है कि उसने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी. रेलवे का कहना है कि जिस व्यक्ति की भगदड़ में मौत हुई है वह पहले से बीमार चल रहा था.

Also Read : यरुशलम में पीठ पर छुरा घोंपने से इजरायली गंभीर रूप से घायल, पकड़ा गया फिलिस्तीनी ,पढ़िए पूरी खबर

Also Read : काबुल में भयानक विस्फोट हुई 19 लोगों की मौत,पढ़िए पूरी खबर

Also Read : लकी ड्रॉ से शख्स ने जीता 28 करोड़ का आलीशान घर,पढ़िए पूरी खबर


#Finance, #Loan, #Money, #Interest, #Investment, #Amount, #HDFC, #Bank, #Business, #Sharemarket, #khushitimes, #Abpnews, #Dainikbhaskar, #Newsvisiom, #Top, #Trandingpost, #Tranding, #Electronics, #Website, #Crime, #Rape, #Busaccident, #Accdent, #Deshvidesh, #Lifestyle, #chanakyaniti, #crime, #karwachouth, #twitter, #Bollywood, #filmiduniya,#salmankhan, #crime, #Luckydraw, #Unitedkingdom, #madhyapradesh, #Earthquake, #fruad, #aadhaarcard, #kashmirijournalist, #Menchestercitytransfer, #unitedkingdom, #Delhi, #diwali, #Crakkersnotallowed, #pune, #maharastra

Post a Comment

Previous Post Next Post