मध्यप्रदेश में 2.8 तीव्रता का भूकंप पांच सेकंड के लिए हिली धरती ,पढ़िए पूरी खबर

मध्यप्रदेश में 2.8 तीव्रता का भूकंप पांच सेकंड के लिए हिली धरती ,पढ़िए पूरी खबर

#Earthquake of 2.8 magnitude in Madhya Pradesh shook the earth for five seconds, read full news

खुशी टाइम्स : सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी शहर के कई क्षेत्रों में आए दिन तेज आवाज के साथ भूकंप जैसे झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार रात एक बार फिर तेज धमाके की आवाज के साथ करीब पांच सेकंड के लिए धरती हिल गई। सोमवार रात 9.20 पर रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है। शहर के लोगों के अनुसार भूकंप का झटका इतना तेज था कि सभी सहम गए। इसके बाद सभी अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप का झटका महसूस होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने इसकी जानकारी दी। भूकंप के इस झटके से कोई बड़ी हानि सामने नहीं आई है। शहर के कबीर वार्ड डूंडा सिवनी, टैगोर वार्ड, महावीर वार्ड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि काफी तेज भूकंप का झटका महसूस हुआ। कई लोग घर के दूसरे माले पर थे। तभी तेज आवाज आई और मकान हिल गया।

भूविज्ञानियों के मुताबिक 

भूकंप के हल्के झटके वर्षा के बाद बीते तीन वर्षों से लगातार डूंडा सिवनी के चूना भट्टी सहित शहर से लगे कुछ क्षेत्रों में आ रहे हैं। भूविज्ञानियों के मुताबिक वर्षा का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंचने के कारण तैयार ऊर्जा के बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। वर्षा थमने के कुछ महीनों बाद यह स्वतः समाप्त हो जाते हैं। तीन सालों से भूगर्भीय हलचल से लोग खासे परेशान होने के साथ डरे हुए हैं। वर्ष 2020 में 27 अक्टूबर को रिक्टर स्केल पर सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता दर्ज किया गया था। इसके बाद 31 अक्टूबर को दिन में दो बार 3.1 व 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 9 नवंबर को सिवनी में रिक्टर पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।


#Finance, #Loan, #Money, #Interest, #Investment, #Amount, #HDFC, #Bank, #Business, #Sharemarket, #khushitimes, #Abpnews, #Dainikbhaskar, #Newsvisiom, #Top, #Trandingpost, #Tranding, #Electronics, #Website, #Crime, #Rape, #Busaccident, #Accdent, #Deshvidesh, #Lifestyle, #chanakyaniti, #crime, #karwachouth, #twitter, #Bollywood, #filmiduniya,#salmankhan, #crime, #Luckydraw, #Unitedkingdom, #madhyapradesh, #Earthquake

Post a Comment

Previous Post Next Post