Jabalpur: आशीष अस्पताल के डायरेक्टर की मौत का सुलझा रहस्य , क्या था उनकी मौत का कारण पढ़िए पूरी खबर

Jabalpur: आशीष अस्पताल के डायरेक्टर की मौत का सुलझा रहस्य , क्या था उनकी मौत का कारण पढ़िए पूरी खबर

खुशी टाइम्स : जबलपुर। नेपियर टाउन निवासी आशीष अस्पताल के संचालक डा.एमपी गुप्ता के पुत्र डा. ​शिवकांत गुप्ता उर्फ आशीष (45) ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्मत्या की थी। इस बात का खुलासा बिरसिंहपुर पाली पुलिस की टीम द्वारा की गई जांच में हुआ है। गुरुवार शाम लगभग छह बजे जबलपुर से चलकर अ​​म्बिकापुर जाने वाली ट्रेन के सामने कूदकर डा. गुप्ता ने जान दी थी। ट्रेन के चालक ने इसकी जानकारी शहडोल रेलवे स्टेशन में दी थी। रविवार को बिरसिंहपुर पाली थाने की टीम ने रेलवे स्टेशन से इस संबंध में जानकारी ली। शार्ट पीएम रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि ट्रेन से टकराने के कारण डा.गुप्ता की मौत हुई है। अब उमरिया जिले की बिरसिंहपुर पाली थाने की टीम जल्द ही डा.गुप्ता के परिजनों के बयान लेने के लिए शहर आएगी।


शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा यह बताया गया 

पुलिस ने बताया कि डा.शिवकांत गुप्ता उर्फ आशीष विगत गुरुवार को सुबह कार में सवार होकर घर से निकले थे। उसके बाद कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने शुक्रवार को मदनमहल थाना में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शनिवार को पता चला कि उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में रेलवे पटरियों पर लावारिस शव गुरुवार को ही बरामद कर लिया गया था, लेकिन शिनाख्त न होने के कारण शव दफना दिया था। बाद में मृतक की पहचान डा.गुप्ता के रूप में हुई। पाली थाना पुलिस ने डा. गुप्ता की कार की जांच फिंगर प्रिंट और एफएसएल की टीम से कराई है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा ट्रेन से टकराने के कारण मौत होने की पुष्टी की है।

 Also Read : Jabalpur: आशीष अस्पताल के डायरेक्टर की मौत का रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस , पढ़िए पूरी खबर 


काल डीटेल्स खंगाला जायेगा एवं कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी  -

बताया जा रहा है कि अब तक पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि डा. गुप्ता ने किन कारणों से आत्महत्या की है। इस मामले में बिरसिंहपुर पाली थाने की पुलिस जल्द ही शहर आएगी। पुलिस यहां डा. गुप्ता के परिजनों के बयान भी जल्द दर्ज करेगी। इसके अलावा अस्पताल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। इधर, मदन महल पुलिस भी मामले की जांच करते हुए डा. गुप्ता के मोबाइल फोन की काल डीटेल्स खंगाल रही है। जिससे यह पता चल सके कि किन कारणों से डा. गुप्ता ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

Also Read : Jabalpur :आशीष अस्पताल के डायरेक्टर की लाश मिली रेल पातों पर, हत्या या साजिश पढ़िए पूरी खबर

#Jabalpursamachaar, #khushitimes

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech