Meesho: मीशो एप से शांपिग करना पड़ा महंगा, सायबर ठग ने लगा दी 34 हजार की चपत
#Meesho: Shaping was expensive with Meesho app, cyber thugs cost 34 thousand, read full news
खुशी टाइम्स : भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ इलाके मे रहने वाले एक व्यक्ति को शांपिग ऐप मीशो से ट्राउजर मंगाना महंगा पड़ गया। इस दौरान अज्ञात सायबर ठग ने उसे अपने जाल मे फंसाते हुए खुद को कोरियर सर्विस वाला बताकर ओटीपी भेजा, उसे क्लिक करते ही फरियादी के एकांउट से 34 हजार की रकम निकल गई। फरियादी ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच मे की थी। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने केस डायरी थाना पुलिस को भेज दी। पुलिस के अनुसार बैरागढ़ इलाके मे रहने वाले 32 वर्षीय दीपक शर्मा पिता मदनलाल शर्मा ने अपनी शिकायत मे बताया की बीते मार्च माह मे उन्होने ऑनलाइन शापिंग ऐप मीशो से एक ट्राउजर मंगाया था। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उससे कोरियर सर्विस वाला बनकर संपर्क किया और पैमैंट करने का कहते हुए उन्हें एक लिंक भेज दी। शातिरो ने उन्हे अपने झांसे में लेकर केवल पांच रूपए ट्रांसफर करने को कहा। दीपक ने जब ऐसा किया तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया जिसे आरोपियों ने पूछ लिया। इसके बाद फरियादी के एकाउंट से 34 हजार रूपए निकल गए। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियो की सुरागशी के प्रयास कर रही है।Please Subscribe Us At :
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA
Follow us :
Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage