PhonePay अब बनी भारत की कंपनी
#PhonePay is now an Indian company, read full news
भुगतान और वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी फोन पे अब सिंगापुर के बजाय भारत की कंपनी बन गई है। कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। सोमवार को फोन पे ने कहा कि डोमिसाइल को सिंगापुर से भारत में लाने की योजना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद फोन पे समूह के कारोबार और कंपनियों पर अब फोन पे प्राइवेट लिमिटेड (भारत) का मालिकाना हक है।कंपनी ने कहा कि सिंगापुर से भारत लाने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी हुई है। पहले चरण में पिछले साल फोन पे सिंगापुर के कारोबार और सब्सिडियरी को सीधे फोन पे प्राइवेट लिमिटेड इंडिया को दे दिया गया। इसमें बीमा ब्रोकिंग और वेल्थ ब्रोकिंग सेवाएं भी शामिल हैं।
दूसरे चरण के तहत फोन पे के बोर्ड ने हाल में नया एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन (ईसॉप) तैयार करने और तीन हजार से अधिक कर्मचारियों के मौजूदा इसॉप को बदलने को मंजूरी दी। इसके बाद अंतिम चरण में ओवरसीज प्रत्यक्ष निवेश नियम के तहत फोन पे ने हाल में खरीदे गए ऐप स्टोर को सिंगाुपर से भारत में शिफ्ट कर दिया। कंपनी की उम्मीद अगले साल तक मुनाफे में आने की है। उसके बाद ही वह आईपीओ की तैयारी करेगी।
Please Subscribe Us At :
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA
Follow us :
Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage
Tags
Top