मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के 990 पदों पर निकली भर्ती

मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के 990 पदों पर निकली भर्ती

#Recruitment for 990 posts of Scientific Assistant in Meteorological Department


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारतीय मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आयोग ने 30 सितंबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया था। योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवदेन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 है।

पदों की संख्या : 990

योग्यता - जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से विज्ञान विषयों (फिजिक्स विषय के साथ) या कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर अप्लीकेशन में ग्रेजुएट हो। इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा - उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया गया है।

सिलेक्शन प्रोसेस - सिलेक्शन प्रोसेस के तहत कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन शामिल है। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसके दो पार्ट होंगे। पार्ट 1 में जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन और जनरल अवेयरनेस से 25-25 प्रश्न आएंगे। पार्ट 2 में सम्बन्धित विषय से 100 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के लिए 1 अंक तय है। परीक्षा में 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

आवेदन शुल्क - साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post