नासिक में दर्दनाक हादसा , यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला ,पढ़िए पूरी खबर

नासिक में दर्दनाक हादसा , यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला ,पढ़िए पूरी खबर

#Traumatic accident in Nashik, a bus full of passengers became a ball of fire, read the full news

खुशी टाइम्स : नासिक, एएनआई। महाराष्ट्र के नासिक से भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्राइवेट बस और एक ट्रक में जबरदस्‍त टक्‍कर हुई, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस सड़क दुर्घटना में 12 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इस दुर्घटना में 38 लोग घायल हुए हैं और एक बच्‍चे की मौत हुई है। घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दुख जताया है। उन्होंने मुतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। दूसरी ओर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने भी जताया शोक


इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने इसी के साथ प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे


बताया जा रहा है कि बस ने ट्रक का टक्‍कर मारी। हादसे के एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया, 'ये हादसा मेरे घर के सामने हुआ। ट्रक यहां खड़ा हुआ था, टक्‍कर लगने के बाद बस में जबरदस्‍त आग लग गई। बस पूरा आग का गोला बन गई। ऐसे में कई लोगों को बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग इतनी भीषण थी कि हम सामने खड़े थे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। कुछ देर बार पुलिस और दमकल कर्मी आए और उन्‍होंने स्थिति पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।' उन्होंने बताया कि कुछ ने तो खिड़की से कूदकर जान बचाई है।

सड़क हादसे को लेकर नासिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुई है। एक प्राइवेट बस ने कंटेनर को टक्कर मार दी, जिसके तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्‍योंकि कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post