गुजरात में 140 साल पुराना पुल टूटा: 400 लोग नदी में गिरे, पढ़िए पूरी खबर

गुजरात में 140 साल पुराना पुल टूटा: 400 लोग नदी में गिरे, पढ़िए पूरी खबर

#140 years old bridge broken in Gujarat: 400 people fell in the river, read full news

खुशी टाइम्स : गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 7 बजे बड़ा हादसा हो गया है। यहां केबल ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। इनमें से कुछ लोगों के नदी में डूबने से मौत होने की आशंका है। यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। इसी महीने दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को आम लोगों के लिए खोला गया था।

140 साल से भी ज्यादा पुराना है ब्रिज

मोरबी का यह सस्पेंशन ब्रिज 140 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसकी लंबाई करीब 765 फीट है। यह सस्पेंशन ब्रिज गुजरात के मोरबी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक धरोहर है। इस ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल ने किया था। यह उस समय लगभग 3.5 लाख की लागत से 1880 में बनकर तैयार हुआ था। उस समय इस पुल को बनाने का पूरा सामान इंग्लैंड से ही मंगाया गया था। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य चल रहा है। रेस्क्यू टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। नदी में उतरकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

#gujratpull, #khushitimes, #jabalpursamachaar

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech