कोरोना की दस्तक हुई मुंबई एयरपोर्ट पर, कोरोना टेस्ट में हुई बढ़ोतरी, विदेशी यात्रियों पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है

कोरोना की दस्तक हुई मुंबई एयरपोर्ट पर, कोरोना टेस्ट में हुई बढ़ोतरी, विदेशी यात्रियों पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है

#Corona knocks at Mumbai airport, increase in corona test, corona test has been made mandatory for foreign passengers

खुशी टाइम्स : मुंबई । चीन जापान हांगकांग और दक्षिण कोरिया से मुंबई आने वाले नागरिकों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है और पिछले कुछ दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर टेस्ट में बढ़ोतरी हुई है. बताया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट पर हर रोज 600 से ज्यादा यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। इससे विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्ट बढ़ गई है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक इस साल एक जनवरी से देश के हर एयरपोर्ट पर चीन जापान हांगकांग दक्षिण कोरिया थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. इसलिए इस देश से आने वाले हर नागरिक का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर उतरने वाले दो फीसदी यात्रियों की सेल्फ टेस्टिंग भी की जा रही है. इसके चलते एक जनवरी से मुंबई एयरपोर्ट पर होने वाले टेस्ट की संख्या में इजाफा हुआ है एक जनवरी से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर 300 से 400 यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच की गई थी। लेकिन चीन जापान हांगकांग और दक्षिण कोरिया थाईलैंड और सिंगापुर जैसे छह देशों से आने वाले यात्रियों की जांच के आदेश के चलते फिलहाल मुंबई हवाईअड्डे पर 550 से 600 जांच की जा रही है. वहीं टेस्ट बढ़ने के बावजूद राहत की स्थिति है क्योंकि कोरोना के मरीज मिलने की दर शून्य है. राज्य के हवाईअड्डों पर उतरने वाले यात्रियों में अब तक केवल चार यात्री ही कोरोना वायरस से प्रभावित पाए गए हैं.

#Coronavirus, #indianews, #khushitimes, #mumbai, #maharastra

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech