जबलपुर के फैन पहुचे सलमान खान से मिलने उनके घर साइकिल से , जबलपुर से मुंबई 1100 किलोमीटर का तय किया सफ़र, पढ़िए पूरी खबर

जबलपुर के फैन पहुचे सलमान खान से मिलने उनके घर साइकिल से  ,जबलपुर से मुंबई 1100 किलोमीटर का तय किया सफ़र

#Fan of Jabalpur reached Salman Khan's house by bicycle, traveled 1100 kms from Jabalpur to Mumbai, read full news

खुशी टाइम्स : जबलपुर के समीर को आखिरकार साइकिल से 1100 किलोमीटर दूर मुंबई तक के सफर का परिणाम मिल गया। जी हां समीर नाम के इस फैन ने सलमान से मुलाकात का अपना अधूरा सपना पूरा कर लिया है। समीर बचपन से ही सलमान खान को अपना स्टार मानते आ रहे हैं और 22 दिसंबर को सलमान खान से उनके जन्मदिन पर मिलने के लिए समीर एक संकल्प के साथ साइकिल से निकला था, जबलपुर से मुंबई तक का सफर करीब 1100 किलोमीटर का है जिसमें भीषण ठंड के अलावा भी कई चुनौतियां थीं, जिसे पार करते हुए समीर 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचे और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनका इंतजार किया। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने यह जानकारी सलमान तक पहुंचाई और रात करीब 3 बजे सलमान अपने जबरा फैन से मिलने के लिए उसके पास आए।

सलमान से मुलाकात का अपना अधूरा सपना पूरा कर लिया

सलमान खान अपने फैन के साथ बेहद नरमी से पेशाए और उनके सफ़र के बारे में पूछा और इतना ही नहीं सलमान अपने फैन की देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़े अपने फैन को खिलाया उके साथ 30 मिनट की मीटिंग की और सलमान ने कहा की फैन तो मैंने बहुत देखे है पर तुम्हारे जैसा जबरा फैन मैंने अभी तक नहीं देखा सलमान अपने फैन से मिलकर बहुत खुश हुए और दूसरी तरफ समीर की खुशियों का तो कोई ठिकाना ही नहीं था समीर नाम के इस फैन ने सलमान से मुलाकात का अपना अधूरा सपना पूरा कर लिया है।

#salmankhanfans, #jabalpurtomumbai, #bollywood, #jabrafan,#indianews, #khushitimes

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech