मौत का खौफनाक मंजर पांच बच्चे समेत हुई आठ लोगो की मिली लाश, पढ़िए पूरी खबर
#Horrific scene of death, dead bodies of eight people including five children were found, read full news
खुशी टाइम्स : अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गोलीबारी का ताजा मामला दक्षिणी यूटा में सामने आया है। यूटा में एक घर में पांच बच्चों समेत 8 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी शवों पर गोलियों के निशान हैं। अधिकारियों ने ये नहीं बताया कि हत्या की वजह क्या है।सॉल्ट लेक सिटी के पश्चिम में स्थित एनोक शहर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वो घरों की नियमित जांच कर रहे थे।जांच के दौरान एक घर से 8 शव बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि जनता के लिए कोई खतरा नहीं लगता है।आयरन काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों ने माता-पिता को भेजे एक पत्र में कहा कि पांचों बच्चे जिले के स्कूलों में पढ़ते हैं। एनोक सिटी मैनेजर रॉब डोटसन ने कहा कि आठ शवों की खबरों से सभी हैरान हैं। उटा में इस परिवार को सभी लोग अच्छी तरह जानते थे। उन्होंने कहा कि हम में से कई लोगों ने उनके साथ चर्च में, समुदाय में सेवा की है और इन व्यक्तियों के साथ स्कूल गए हैं।#Crime, #USAnews, #khushitimes