दुनिया के पहले 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले शख्स बने मस्क ,पढ़िए पूरी खबर

दुनिया के पहले 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले शख्स बने मस्क ,पढ़िए पूरी खबर

#Musk became the world's first person to lose $ 200 billion in wealth, read full news

खुशी टाइम्स : वाशिंगटन । ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बने हैं। पिछले एक साल से मस्क की संपत्ति काफी कम हुई है और दुनिया के नंबर वन अमीर शख्स होने का रुतबा मस्क से छिन गया है।ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की संपत्ति गिरकर137 अरब डॉलर पर आ गई है जो कि 4 नवंबर 2021 को अपने सबसे उच्चतम स्तर 340 अरब डॉलर पर थी। तब से मस्क 200 अरब डॉलर खो चुके हैं। दिसंबर में मस्क को पछाड़कर लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने। मस्क की संपत्ति में कमी आने की सबसे बड़ी वजह उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों की कीमत में कमी आना है। पिछले एक साल में टेस्ला के शेयरों की कीमत में 69.20 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टेस्ला को अन्य कंपनियों से कड़ा मुकाबला मिल रहा हैं। शंघाई प्लांट में घटते उत्पादन और वाहनों की डिलीवरी लेने के लिए ग्राहकों को 7500 डॉलर तक का डिस्कांउट देने के कारण टेस्ला का शेयर धीरे- धीरे कमजोर हो रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी होने के कारण टेस्ला ने अक्टूबर 2021 में एक ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी बनी थी। इससे पहले ये उपलब्धि एपल और माइक्रोसॉफ्ट अमेजन और गूगल जैसी कंपनियों ने ही हासिल की थी। 2022 में मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इस डील को फंड करने के लिए मस्क की ओर से साल के दौरान कई बार अरबों डॉलरों के शेयर की ब्रिकी गई गए थे जिससे टेस्ला के शेयर पर दबाव बढ़ा। वहीं मस्क इस डील के लिए कई अमेरिकी बैंकों से कर्ज भी लिया है।


#elenmusk, #Billiondollar, #dollar #deshvidesh, #khushitimes

Post a Comment

Previous Post Next Post