40 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ तस्कर गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

40 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ तस्कर गिरफ्तार,पढ़िए पूरी खबर

#Smuggler arrested with 40 thousand US dollars, read full news


खुशी टाइम्स  : कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक शख्स को अमेरिकी डॉलर की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया, व्यक्ति बैंकॉक रवाना होने वाला था। चेक-इन पर सामान की तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में गुटखा मिला, जिस पर अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद तलाशी के दौरान गुटखा के पाउच के अंदर से 40 हजार अमेरिकी डॉलर (3.27 करोड़ रुपये से अधिक) की वसूली की गई। अधिकारियों ने बताया, शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

#smugglerarrest, #indianews, #khushitimes,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech