जबलपुर में नकली घी का अवैध कारोबार, लोगो की सेहत के साथ हो रहा था खिलवाड़


Highlights : नकली मिलावटी घी का गोरख धंधा करने वाले दो आरोपियों को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है


थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि क्राइम ब्रान्च को विश्वसनीय सूचना मिली थी, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में गोहलपुर पुलिस और क्राइंम ब्रान्च तथा फूड अधिकारीयो द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी, जहॉ एक व्यक्ति मिला जिसका नाम मनकेश त्रिपाठी 55 वर्षीय संगौली जिला रीवा का निवासी है लेकिन वर्तमान में यह आरोपी नर्मदा नगर गोहलपुर में किराये के मकान में रहता है आरोपी के कमरे के बाहर एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में घी के पैकिट भरे हुये पाए गए ,जब पुलिस ने चैक किया तो उस प्लास्टिक बैग के अंदर 39 पैकिट 500 ग्राम वाले मिलावटी घी के और 25 पैकिट 250 ग्राम वाले मिलावटी घी पाए गए और वही पास में ही इससे संबंधित और भी अन्य सामग्री भी रखे मिले चेक करने पर वह सामग्री वनस्पती घी, रिफाइंड आईल, और घी के एसेंस थी जिसको आरोपी मिलाकर मिलावटी नकली घी बनाता था

आरोपी नकली घी 200 से 300 रुपए किलो पर बेचता था पूछताछ पर आरोपी ने यह भी बताया की बडी मदार टेकरी पर मुन्ना किराना स्टोर वाले को 35 किलो तैयार किया हुआ नकली मिलावटी घी दिया है तत्काल दबिश देकर मुन्ना किराना स्टोर के संचालक जिसका नाम आरिफ अंसारी है उससे 35 किलो खरीदे हुये घी के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो मनकेश त्रिपाठी से घी लेना स्वीकार किया, जिससे 250 ग्राम के तथा आधा किलो के नकली घी के पैकेट जप्त कर मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

#jabalpur,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech