जबलपुर मेडिकल अस्पताल से लगाई मौत की छलांग, पढ़िए पूरी खबर


जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। पेट दर्द का ईलाज कराने पहुँचे एक युवक ने अस्पताल की पहली मंजिल से कुंदकर आत्महत्या कर ली। युवक पेट दर्द के कारण लंबे समय से परेशान चल रहा था। जहां देर रात युबक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया फिलहाल सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल सिवनी जिले धूमा थाना क्षेत्र के मोहगांव के रहने वाला 30 वर्षीय लाल सिंह डेहरिया काफी लंबे समय से पेट के दर्द से परेशान चल रहा था। वही बीते दिन युवक पेट के दर्द का ईलाज करने के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुँचा था तभी ईलाज के दौरान युवक को पेट का दर्द तेजी से बढ़ गया। जिसे वह सहन नही कर सका और पहली मंजिल आईसीयू के खिड़की तोड़कर नीचे छलांग लगा दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पुलिस की प्राइवेट गाड़ी चलाने का काम करता था। फिलहाल सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि संभाग के सबसे बड़े मेडिकल अस्पताल में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मेडिकल की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा प्रायवेट कंपनी को दिया गया गया है। जिनके द्वारा प्रायवेट गार्डों को तैनात किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़ी करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech