वकील अपने क्लाइंट को मुआफ्ज़ा दिलाने के बाद उसका पैसा लेकर हुआ फरार, पढ़िए पूरी खबर



जबलपुर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जब क्षतिपूर्ति मिली तो उसमें से आधे पैसे उसी का वकील लेकर फरार हो गया वही जब युवक द्वारा वकील को फोन लगाया गया तो वकील ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ओमती थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अंकित कुशवाहा ने बताया कि उसका 5 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसे काफी चोटें आई थी जिसकी क्षति पूर्ति के लिए उसने न्यायालय में परिवाद दायर किया था और अपने समर्थन में केस लड़ने के लिए रामपुर निवासी अधिवक्ता दिनेश सिंह राजपूत के साथ क्षतिपूर्ति में मिलने वाली राशि का 20% देना तय हुआ 5 वर्ष तक केस चला जिसके बाद न्यायालय द्वारा अंकित कुशवाहा के पक्ष में निर्णय देते हुए ₹1,56,700 की क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश वाहन मालिक को न्यायालय ने दिया और जब राशि मिली तो वकील ने उसे मात्र ₹78000 दिए और अंकित को किसी जगह पर बैठा दिया और कहा थोड़ी देर में आ रहा हूँ उस समय से उसका वकील जो गायब हुआ तो फिर दोबारा पलटकर वापिस अपने क्लाइंट के पास नहीं लौटा, उसके क्लाइंट ने काफी देर तक उसका इंतज़ार किया लेकिन वह वकील वापिस नहीं आया उसके बाद जब पीड़ित द्वारा वकील को फोन लगाया गया तो उसने बाकी पैसे देने से साफ मना कर दिया। अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पीड़ित ओमती थाने पहुंचा और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पीड़ित की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

#jabalpur,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech