जबलपुर में नकली घी, मिलावटी सोयाबीन तेल, बनाकर बेच रहे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जबलपुर थाना संजीवनी नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा चंदन कालोनी में दबिश देते हुए देसी घी , सोयाबीन तेल और वनस्पती घी का एसेन्स मिलाकर नकली घी बनाने वाले जबलपुर की क्राइम ब्रांच और थाना संजीवनी नगर की पुलिस ने चंदन कालोनी में दबिश देते हुये वनस्पती घी और सोयाबीन तेल में देसी घी का एसेन्स मिलाकर नकली घी बनाकर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार और साथ ही वहां से यह सामान 8 लीटर तेल, 6 किलो 500 ग्राम घी, 18 किलो डालडा,11 किलो क्रीम, गैस टंकी और 2 चूल्हा, गंज आदि  जप्त करने की कार्यवाही की गयी  दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि चंदन काँलोनी निवासी छटिलाल गुप्ता वनस्पती घी और सोयाबीन तेल मे देसी घी का एसेन्स मिलाकर कृत्रिम घी बनाकर विक्रय करते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर बताये हुए स्थान पर दबिश दी गई। घर पर मौजूद छटिलाल गुप्ता पिता मोलीलाल गुप्ता उम्र 44 साल निवासी चंदन कॉलोनी की तलाशी लेने पर छटीलाल गुप्ता घर के एक कमरे मे नकली घी बनाने 1 किलो वाले 18 पेकेट डालडा, सोयाबीन तेल के 8 पैकिट 1 लीटर वाले , पन्नियों मे घी के 3 पेकेट 01 किलो के, 06 पेकेट 500 ग्राम के,02 पैकेट 250 ग्राम के और 11 पैकेट क्रीम 01 किलो के सहित 05 लीटर एसीड की केन जब्त की गई हैं। आरोपित ने पूछताछ में बताया गंजे मे सोयाबिन तेल डालकर, वनस्पती घी और देसी घी का एसेंस मिलाकर गैस भट्टी की सहायता से गरम करता था। जिसके बाद मिक्सर से मिक्स कर ठँडा होने पर तोलकर पन्नी मे पेक किया करता था। जिसे उसके घर से अन्य फुटकर विक्रेता ले जाकर बाजार मे बेचा करते थे। मौके पर खाघ सुरक्षा अधिकरी द्वारा पन्नी के पेकेटों में से सैम्पल गुणवत्ता की जाँच हेतु लिये गये। जिसे परिक्षण हेतु राज्य खाघ परिक्षण शाला भोपाल परीक्षण हेतु भेज दिया गया हैं।

यह भी पढ़े : जबलपुर में नकली घी का अवैध कारोबार, लोगो की सेहत के साथ हो रहा था खिलवाड़


#jabalpur,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech