शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जा रहा था स्मगलिंग का सोना, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार


#Smuggling gold was going in Shaktipunj Express, RPF arrested

जबलपुर आरपीएफ और इनकम टेक्स विभाग ने आज रेलवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए शक्तिपुंज एक्सप्रेस में 2 लोगो के , पास से सोने के बिस्कुट बरामद किये है। आरपीएफ थाना , एसआई सुनीता जाट ने बताया की इनकम टेक्स की रेवन्यू टीम और आरपीएफ टीम को सुचना मिली थी कि कुछ लोग शक्तिपुंज में सोना लेकर आ रहे है। आरपीएफ टीम और इनकम टेक्स की टीम ने रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से जबलपुर आने वाली गाडी संख्या 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस को जबलपुर पहुंचते ही सर्च किया। सर्च के दौरान B2 कोच में दो व्यक्ति संग्दिग्ध अवस्था में बैठे मिले जिन्हे पकड़कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से बैग में 1 किलो 750 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किये गए। बरामद सोने के बिस्किट की कीमत तक़रीबन 1 करोड़ 25 लाख रूपये बतायी जा रही है। पकडे गए आरोपियों को इनकम टेक्स की टीम अपने पूछताछ के लिए लेकर गयी हुयी है। बताया जा रहा है की आरोपी हावड़ा से ये सोना लेकर जबलपुर आ रहे थे। आरपीएफ टीम भी बरामद सोने के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।आरपीएफ पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही ये पता चलेगा की आरोपी ये सोना जबलपुर किस के लिए लेकर आ रहे थे।
#khushitimes, #indianews, #jabalpurnews, #latestnews, #smugglingnews, #todaynews, #aajkitazakhabar, #tazakhabar, #dainikbhasker, #trainnews, #jabalpurkitazakhabar,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech