जबलपुर में छाया कोरोना का कहर हुई मौत की शुरुआत, पढ़िए पूरी खबर


जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज एक मौत हुई है, मृतक की उम्र 73 साल थी जो कि सिविल लाइन निवासी थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को बीमारी के कारण निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका सेम्पल टेस्ट लिया गया तो रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। बुजुर्ग का बीतें दो दिनों से जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, आज इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट हुआ और मौत हों गई। जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध होटल व्यवसायी कुछ दिनों से बीमार थे, दो दिन पहले जब उनकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई, डाक्टर उनका इलाज कर रहें थे कि मंगलवार को उनकी तबियत बिगड़ी और कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हों गई। 73 वर्षीय अरुण चड्डा की मौत के बाद चौहानी श्मशान घाट में कोरोना प्रोटोकाल के तहत करवाया गया। जबलपुर की मोक्ष संस्था ने चौहानी श्मशानघाट में 73 साल के बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया। मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर नें बताया कि इस साल की जबलपुर में ये पहली मौत है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया है।

#corona,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech