शक्ति टास्क फोर्स के चलते युवतियों ने ली राहत की सांस

शक्ति टास्क फोर्स के चलते युवतियों ने ली राहत की सांस

#Girls breathed a sigh of relief due to Shakti Task Force

महिलाओं में सुरक्षा की भावना को जागृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के द्वारा शक्ति टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इस फोर्स ने मोर्चा संभालते ही लगातार हफ्ते के सातों दिन उन लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जो मनचली स्कूल और महिला कॉलेजों के आसपास मंडराते रहते हैं, इसके साथ ही उन शोहदों से भी युवतियों को मुक्ति दिलाई है जो लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे, महिला शक्ति फोर्स की महिला अधिकारी बताती है कि जब से शक्ति फोर्स का गठन हुआ है तब से लगातार कार्रवाई की जा रही हैं, जैसे एक युवक को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक नाबालिग बालिका को चाकू दिखाकर धमका रहा था। वही जो नाबालिक बालक व बालिका को अभिरक्षा में लेकर उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया क्योंकि वे प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग गए थे महिला अधिकारी बताती हैं कि पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दे रहे हैं।

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #hindisamachaar, #todaynews,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech