50 वर्षीय हथनी की युरीन में ब्लड आने के कारण हुई मौत

50 वर्षीय हथनी की युरीन में ब्लड आने के कारण हुई मौत

#50 year old elephant died due to blood in urine

जबलपुर : जबलपुर के सतपुला में 50साल की हथिनी चंचल की इलाज के दौरान मौत हो गई। चंचल करीब 15 दिन से बीमार थी। जिसके इलाज के लिए चंचल को वाइल्डलाइफ सेंटर ले जाया गया था। जहां करीब 3 दिन सेंटर में चंचल का इलाज किया गया। जिसके बाद महावत चंचल को लेकर सतपुला ले आए थे। जहां वाइल्डलाइफ के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज लगातार चल रहा था।

महावत गोविंद गिरी के मुताबिक बागेश्वर धाम की कथा के दौरान चंचल को छतरपुर से जबलपुर लाया गया था। जिसके कुछ दिन बाद से ही चंचल के यूरिन में ब्लड आने लगा था। जिसके इलाज के लिए वेटरनरी के वाइल्डलाइफ सेंटर ले जाया गया था। जहां करीब 1 सप्ताह तक डॉक्टर सोमेश सिंह, काजल जाधव, अमोल रोकड़े और वेटरनरी स्टूडेंट के द्वारा चंचल का इलाज किया गया। जहां चंचल को थोड़ी राहत मिली थी। जिसके बाद सतपुला ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा था

वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट के मुताबिक चंचल को यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से काफी हद तक राहत मिल चुकी थी। लेकिन लूज मोशन होने के कारण वह लगातार कमजोर होती जा रही थी। जिसके कारण चंचल को 1 दिन में करीब 35 लीटर तक आएगी फ्लूट लगाई जाती थी। जिसकी देख रेख डॉक्टर बकायदा किया करते थे। कमजोरी होने के कारण डॉक्टरों ने चंचल को तरबूज खिलाने की भी सलाह दी थी। इसके बाद महवतो ने मिलकर बीमार हथिनी चंचल को 1 दिन में ही करीब 80 किलो तरबूज खिला दिए थे। जिसके कारण डॉक्टर के सामने और मुसीबत खड़ी हो गई थी।

महावत गोविंद गिरी ने बताया चंचल को उनके पिता रघुवर ने बिहार से सन 1972 में करीब 5 हजार में खरीदा था। इस दौरान चंचल की उम्र करीब 1 से 2 वर्ष थी। चंचल सभी को पहचानती थी। वह बचपन से ही साथ में रह रही थी। जिसकी देखभाल वह दिन-रात किया करते थे। वहीं अब चंचल की मौत के बाद महावत की भी रोजी-रोटी में संकट आ गया है। चंचल की मौत के बाद की खबर आसपास के लोग तक जैसे ही पहुंची। बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। इस दौरान नगर निगम की टीम ने दो जेसीबी की मदद से गड्ढा किया और चंचल का अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान वन विभाग का अमला भी मौजूद रहा। वहीं दूसरी तरफ गौ समिति ने आरोप लगाया है कि वाइल्डलाइफ की लापरवाही के कारण चंचल की मौत हुई। डॉक्टरों ने चंचल का सही तरीके से समय पर इलाज नहीं किया।

वही मामले की सूचना पाकर जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौके पर पहुंचे और हथिनी चंचल के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech