हैवान पति अपनी पत्नी को ड्रग्स देकर करवाता था अंजानो से रेप, 83 लोगो के साथ बनाई विडियो
#Fierce husband used to rape his wife by giving drugs to unknown people, made video with 83 people
पेरिस । फ्रांस के शहर मजान में एक शख्स अपनी पत्नी के डिनर में ड्रग्स देकर अंजान लोगों से उसका रेप करवाता पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार उसने अपनी पत्नी को सैकड़ों बार दुष्कर्म का शिकार बनवाया था और दुष्कर्म होते वक़्त पति अपनी पत्नी का विडियो भी बनाता था। मीडिया में आई खबर के मुताबिक इस सनकी पति के पास से 83 ऐसे वीडियो बरामद किये गए है। खास बात यह है कि जिन लोगों ने इस सनकी की पत्नी से साथ संबंध बनाए वो ना तो पति को जानते थे और ना ही पीड़ित महिला को आरोपी सनकी पति की पहचान डोमिनिक पी के रूप में हुई है। वो इंटरनेट के माध्यम से एक ऐसे ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ था जहां ‘बिना सहमति के सेक्स’ पर चर्चा होती थी। इस ग्रुप का शीर्षक था ‘विदाउंट हर नोइंग’ यानी महिला की जानकारी के बिना उसके साथ संबंध बनाना। इस ग्रुप के सदस्य ऐसी महिलाओं के साथ संबंध बनाते थे जो महिला को पहले से नहीं जानते थे।
#khushitimes, #world, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,
92 मुकदमे दर्ज किए गए
डोमिनिक ने सभी फिल्मों को अपनी यूएसबी ड्राइव में सेव किया हुआ था। इस ड्राइव के फोल्डर का नाम था ‘एब्यूज’ यानी शोषण करना दे रखा था। डोमिनिक अपनी पत्नी के डिनर में ‘लोराजेप्म’ नामक ड्रग्स मिला देता था। इसके असर के बाद पत्नी गहरे नशे में होती थी। उसे पता ही नहीं चलता था कि उसके साथ क्या हो रहा है।पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 51 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी को कस्टडी में ले लिया गया है। महिला के साथ रेप के कुल 92 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह सभी घटनाएं साल 2011 से 2020 के बीच हुई। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए सभी 51 आरोपियों की उम्र 26 से 73 साल के बीच है। इन आरोपियों में नेताओं से लेकर फायर सर्विस से जुड़े अधिकारी, जेल का गार्ड, नर्स और पत्रकार शामिल हैं। इनमें से 33 लोग साल 2021 तक जेल जा चुके है। अभी भी ऐसे बहुत से आरोपी हैं जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। दरअसल, घर के पास एक मार्केट में डोमिनिक कुछ महिला की स्कर्ट की फिल्म बना रहा था। शिकायत होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसके द्वारा की गई इन सभी घटनाओं का खुलासा हो सका है।#khushitimes, #world, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,
Tags
Deshvidesh