बढ़ी वाहन चोरी की वारदातों से पुलिस हुई अलर्ट, पढ़िए पूरी खबर

बढ़ी वाहन चोरी की वारदातों से पुलिस हुई अलर्ट, पढ़िए पूरी खबर 

#Police alerted due to increased incidents of vehicle theft, read full news

जबलपुर जिले में बढ़ी वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए शातिर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी की 125 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस गिरफ्त में आए चोरों में कुछ का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से वाहन चोरी की वारदातों में अंकुश लगेगा। गिरफ्तार किए बदमाशों के बाकी साथियों और उनके नेटवर्क की छानबीन की जा रही है। पकड़े गए चोरों के संबंध में एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी आरआरएस परिहार एवं तुषारकांत विद्यार्थी ने विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने बताया कि वाहन चोरी की शिकायतें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिल रही थीं। चोरी के वाहनों की संतुष्टीपूर्वक बरामदगी न होने पर एसपी तुषारांकात विद्यार्थी ने चोरों पर शिंकजा कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अभियान के तहत वाहनों की बरामदगी के निर्देश दिए थे। एसपी टीके विद्यार्थी की मॉनिटरिंग में पुलिस ने थानावार वाहन चोर एवं उनके साथियों की सघन पड़ताल की जिसके बाद पुलिस ने करीब 125 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं। एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि 15 शातिर चोरों को पकड़ा गया है। चोरों ने नरसिंहपुर, कटनी हरदा सहित जबलपुर जिले से वाहनों की चोरी की है। जब्त वाहनों में 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, इंजन व चैचिस नंबर में छेड़छाड़ होना पाया गया है। गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाके, बाजार, बारात घर और अस्पताल के आसपास से पलक झपकते वाहन चोरी कर लेते थे। वाहन चुराकर बेचते थे और उस अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति बनाते थे।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह हैंडल लॉक को केवल एक मिनट में तोड़ देते थे। जिस वाहन में टायर लॉक लगा हो तो उस वाहन को यह नहीं चुराते थे, क्योंकि एक वाहन को चोरी करने में समय बहुत कम मिलता है। इसलिए वह एक समय में केवल एक लॉक तोड़ते थे। वैसे भी टायर लॉक वाली गाड़ी में मेहनत ज्यादा होती है इसलिए ये वाहन चोर केवल हैंडल लॉक वाली गाडियों को तोड़कर उसे चोरी करते थे। शहर की गाड़ियों को देहात एवं ग्रामीण क्षेत्र के वाहन को शहरी इलाके में सस्ती कीमत यानी की 5 से 10 हजार रुपए में बेच दिया करते थे 

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #india, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech