7400 नशीले इंजेक्शन किये बरामद, कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने की बड़ी कार्यवाही
#7400 intoxicants recovered, Kotwali police and crime branch team took major action
Highlights: 7400 नशीले इंजेक्शन के साथ मेडिकल स्टोर संचालक के समेत एक गिरफ्तारजबलपुर : जबलपुर पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों पर अंकुश कसने के लिए ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है जिसके तहत नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वालों पर जबलपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है उसी कड़ी में जबलपुर की कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल बाग तलैया के पास एक युवक नशीले इंजेक्शन लेकर खड़ा हुआ है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने दबिश देते हुए राजू विश्वकर्मा नाम के एक आरोपी को थैले में इंजेक्शन रखे हुए गिरफ्तार किया वही राजू उर्फ राकेश विश्वकर्मा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एम एन फार्मा के नीरज परियानी से नशीले के इंजेक्शन लाकर थैले में रख कर बेचता है जहां नीरज परियानी के आनंद नगर के किराए के गोदाम में पुलिस ने जब दबिश दी तो वहां पर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस को मिली जहां पूरी कार्रवाई में 7400 विभिन्न कंपनियों के नशीले इंजेक्शन पुलिस ने बरामद किए हैं वही नशीले इंजेक्शन की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है वही मामले में 2 आरोपी राकेश विश्वकर्मा और नीरज परियानी को नशीले कारोबार में लिप्त पाते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है वहीं आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है आरोपी लंबे समय से जबलपुर में नशे का कारोबार करते हुए नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे
#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,
Tags
Jabalpur