88 लाख की ठगी कर आरोपी चुना लगाकर हुआ मौके से फरार, पढ़िए पूरी खबर

88 लाख की ठगी कर आरोपी चुना लगाकर हुआ मौके से फरार, पढ़िए पूरी खबर

#Accused cheated of 88 lakhs and escaped from the spot, read full news

जबलपुर: कैंट थाना अंतर्गत अनंततारा निवासी एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी को सहयोग करने के लिए समिति बनाकर करीब 88 लाख रुपये एकत्रित कर दिए। लेकिन सहयोग के बाद व्यापारी रुपये लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त व्यापारी ने कैंट थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिलहरी अनंततारा निवासी अडनानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कशिश कपूर को व्यापार में सहयोग करने के लिए उसने 88 लाख रुपये समिति के माध्यम से एक त्रित कर दे दिए। लेकिन रुपये लौटाना तो दूर कशिश रुपये देने की बात से ही पलट गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech