10 हजार की रिश्वत पड़ गयी भारी, लोकायुक्त टीम ने वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

10 हजार की रिश्वत पड़ गयी भारी, लोकायुक्त टीम ने वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

#Bribe of 10 thousand became heavy, Lokayukta team caught the Regional Manager of Warehousing Corporation red-handed taking bribe

मध्यप्रदेश/जबलपुर : लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को जबलपुर में वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बिसारिया ने एक वेयहराउस व्यवसायी का बिल पास करने के लिए घूस मांगी थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त को हुई और उसके बाद इस ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के मुताबिक जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में ग्राम पुरवा पट पारा के रहने वाले अमित सिंह ठाकुर ने बिसारिया के खिलाफ 26 जुलाई को शिकायत की थी। अमित का कहना है कि वह एक वेयरहाउस व्यवसायी है। यह वेयरहाउस आवेदक की माताजी के नाम पर है। इसके सभी लेन-देन वह करता है। अमित के वेयरहाउस को मासिक भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया से मुलाकात की। तब उन्होंने किराया देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने बिसारिया को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 61 वर्षीय संदीप बिसारिया जबलपुर में दमोह नाका स्थित कृषि उपज मंडी में मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। ट्रैप की कार्रवाई बिसारिया के कार्यालय परिसर में स्थित उनके शासकीय आवास में हुई।

#khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Post a Comment

Previous Post Next Post