शादी से पहले "पायल" पहनना सही है या गलत ? ....जानिए
#Is it right or wrong to wear "payal" before marriage? ....Learn
आमतौर पर रिवाज होता था कि शादी के बाद ही लड़कियां पायल पहनती हैं, लेकिन बदलते फैशन के चलते कुछ लड़कियां अब शादी से पहले ही पायल पहनना शुरू कर देती हैं. अगर आप भी ऐसे करती हैं तो जानें ये सही या गलतपहले पायल पहनने का रिवाज सिर्फ शादी के बाद ही था, लेकिन आजकल फैशन के तौर पर लड़कियां शादी से पहले ही पायल पहनने लग जाती है. दरअसल, भारतीय परंपराओं में पायल पहनने का महत्व है. हिंदू महिलाएं शादी के बाद बहुत से श्रृंगार करती हैं, जिनके पीछे धार्मिक महत्व के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण भी है. माना जाता है कि पायल पहनना शादी के बाद महिलाओं की सुहाग की निशानी होती है, लेकिन इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे
- पायल पहनने से हड्डियां होती है मजबूत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माना जाता है कि पायल सुहाग की निशानियों में एक होती है, लेकिन इसका वैज्ञानिक कारण काफी हैरान कर देने वाला है. दरअसल, पैरो में पायल पहनने से हड्डियां मजबूत होती हैं. यानी भले ही धार्मिक मान्यता है कि शादी के बाद महिलाओं को पायल पहननी चाहिए, लेकिन कुंवारी लड़की भी ऐसे पहन सकती हैं. क्योंकि इसके कई फायदे हैं- जानें-पायल पहनने से कैसे होती हड्डिया मजबूत
दरअसल, माना जाता कि जब पायल पैरों में रगड़ती हैं तो त्वचा के माध्यम से इसके तत्व हड्डियों को मजबूत करते हैं. इसके अलावा मान्यता है कि शादी के बाद प्रेग्नेंसी के दौरान अगर महिला के पैर में सूजन आ जाए तो इससे वह भी दूर हो सकती है- पायल पहनने से मिलते हैं ये फायदे
कहा यह भी जाता है कि महिलाओं के पैरों में जमा होने वाली वसा भी पायल पहनने से नियंत्रित रहती है. इसके अलावा इससे पहनने से महिलाओं की इच्छा शक्ति मजबूत होती है. इसलिए महिलाओं को अपनी परवाह किए बिना पूरे परिवार को साथ लेकर चलती हैDisclamire: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दावे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करे
#khushitimes, #lifestyle, #payalrightorwrong
Tags
Lifestyle