7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडे गए राजस्व निरीक्षक, इस काम के बदले किसान से मांगे थे रूपए

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडे गए राजस्व निरीक्षक,  इस काम के बदले किसान से मांगे थे रूपए

#Revenue inspector caught red handed taking bribe of 7000

भिंड। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला बुधवार को भिंड जिले से सामने आया है। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने जिले की रौन तहसील में पदस्थ एक राजस्व निरीक्षक को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्व निरीक्षक ने खेती का नामांतरण करने के एवज में किसान से रिश्वत मांगी थी।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले की रौन तहसील के पड़ौरा गांव में रहने वाले राजू सिंह राजावत अपनी खेती का नामांतरण कराया था। खेती के नामांतरण के कागजी दस्तावेज राजस्व निरीक्षक अशोक तैनवर बिना रिश्वत लिए नहीं दे रहा था। राजस्व निरीक्षक तैनवर इसके एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। बाद में सौदा 7 हजार रुपए में तय हुआ।

लोकायुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ा रंगे हाथों

राजस्व निरीक्षक ने बुधवार सुबह अपने तहसील परिसर स्थित आवास पर किसान को बुलाया। यहीं पर किसान से आरोपी राजस्व निरीक्षक ने 7 हजार रुपए की रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

#khushitimes, #gwalior, #madhyapradesh, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech