या हुसैन के लगाये जम कर नारे, आशूरा पर नगर के शिया समुदाय का निकला मातमी जुलूस
#Yaa Hussain raised slogans, on Ashura the mourning procession of the Shia community of the city
जबलपुर : इस्लाम कैलेंडर वर्ष में पहला महीना कहलाता है। आज दिनांक 29/07/2023 को मोहर्रम की दस तारीख है ये दिन योमे आशूरा के नाम से भी मशहूर है। जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आज के दिन इस्लाम के दुश्मन यजीद नाम के दश्तकगर्द ने ईराक के करबला में इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रात मोहम्मद (स) के नवासे इमाम हुसैन (अ .स ) को उनके 72 साथियों के साथ शहीद कर दिया गया था। इस दिन पूरी दुनिया के शिया समुदाय मातमी जुलूस निकालते है और इमाम हुसैन (अ .स ) का गम मनाते है। मातम करते है इमाम हुसैन (अ .स ) अमन इंसाफ करने वाले भाई चारा और शांति के प्रतीक थे। उनका निशच्य इंसान को अच्छाई की ओर बुलाना और बुराई से रोकना था।जबलपुर में भी शिया समाज द्वारा मोहर्रम मनाया जाता है। मोहर्रम की तारीख से 1 तारीख 9 तारीख तक मजलिसे का मुख्य कार्यक्रम गलगला स्थित शिया इमामबारगाह में होता है। जिसने इमाम हुसैन (अ .स ) और तमाम अहलेबैत की खासियत और पैगाम के साथ यजीद के जुल्मो सितम का जिक्र भी किया जाता है। मोहर्रम की 10 तारीख को आज दिनांक (29.07.2023) को आशूरा मनाया जा रहा है।
इस जगह से निकाला गया था जुलूस
आज के दिन सुबह 7:30 बजे मस्जिद जाकिर अली गलगला में आमाले आशूरा के आमाल मौलाना सै शाफी हैदर जाफरी साहब की अगुवाई में किये गए । इसके पशचात मजलिस का एहतेमाम गलगला स्थित शिया इमामबारगाह में किया गया । जहाँ मौलाना सै शाफी हैदर जाफरी साहब ने यजीद के जुल्मो और इमाम हुसैन (अ .स ) की शहादत को बयान किया इसके पशचात मातमी जुलूस मौलाना सै शाफी हैदर जाफरी साहब की अगुवाई में निकला जिसमे बड़ी संख्या में शिया बंधुओं ने शिरकत की। जुलूस फूटाताल चौक , खटीक मोहल्ला , सुरहराई होता हुआ सिटी कोतवाली पंहुचा। कोतवाली में मौलाना साहिब की तक़रीर हुई जिसमे आपनी इमाम हुसैन (अ.स) की जीवनी और उनकी अच्छाइयों को प्रकाशित किया। उसके पशचात जंजीर का मातम हुआ। मातमी जुलूस कोतवाली से होता हुआ बड़ा फव्वारा , कमानिया गेट , सब्जी मंडी , बलदेवबाग , आगा चौक से होता हुआ रानीताल करबला में संपन्न हुआ।शासन कि गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया मातम
जुलूस में सभी स्वयंसेवियों के साथ अनुशासन से और शासन कि गाइड लाइन का पालन करते हुए मातम करते हुए चल रहे थे । जुलूस में नोहाखानी शुजाअत हुसैन रिज़वी , शमशुल भाई काजिम हुसैन रानू भाई , शुजाअत हुसैन मंडलवी , शिराज नकवी , एहतेशाम नकवी, सलमान नकवी , फैजान नकवी आदि ने नोहे पढ़े। जुलूस के अंत में अंजुमन के अध्यक्ष जनाब आले अली और सचिव जनाब एजाज़ अली ने पुलिस प्रशासन, नगर निगम , मिडिया वा अन्य सभी का आभार व्यक्त किया । रात 7:30 बजे इमाम बारगाह गलगला टोरिया में शामें गरीब की मजलिस होगी जिसको मौलाना साहिब खिताब फरमाएंगे।
Tags
Jabalpur