जबलपुर : व्यापारी की बेटी ने 13वीं मंजिल से कूद कर दी जान, साइकोलॉजी की पढ़ाई कर लौटी थी घर

जबलपुर : व्यापारी की बेटी ने 13वीं मंजिल से कूद कर दी जान, साइकोलॉजी की पढ़ाई कर लौटी थी घर

#Jabalpur: Businessman's daughter jumped from the 13th floor and returned home after studying psychology.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइकोलॉजी की पढ़ाई पूरी कर छह माह पहले अपने घर वापस लौटी प्लाईवुड कारोबारी सतीश वासवानी की 23 वर्षीय बेटी हर्षिता वासवानी ने मंगलवार देर शाम गोरखपुर के बंदरिया तिराहा स्थित ओजस एम्पीरियर बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. युवती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है? यह अभी भी रहस्य बना हुआ है. फिलहाल पुलिस परिजनों की मौजूदगी में युवती का पोस्टमार्टम करा रही है. वहीं पुलिस ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है, जिसमें युवती ग्राउंड फ्लोर से ऊपर बिल्डिंग में जाते हुए दिखाई दे रही है

 गोरखपुर पुलिस को सूचना मिली

दरअसल, कल देर शाम 6 बजे करीब गोरखपुर पुलिस को सूचना मिली कि बंदरिया तिराहा स्थित ओजस इम्पीरियर बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिरने से युवती की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिल्डिंग में तैनात गार्ड और रहवासियों से पूछताछ की, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मोर्चरी में रखवा दिया. तभी गार्ड ने पुलिस को बताया कि युवती अपनी किसी फ्रेंड से मिलने का बोलकर बिल्डिंग में पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों में चेक किया तो युवती आते-जाते दिखाई दी

गायब होने के बाद लगातार तलाश कर रहे थे

इधर, हर्षिता के परिजन घर से गायब होने के बाद लगातार तलाश कर रहे थे. हर्षिता की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर पता लगाने में जुटे थे कि वह कहां पर गई, तभी परिजनों को सूचना मिली कि बंदरिया तिराहा स्थित ओजस इंपीरिया बिल्डिंग में किसी युवती ने कूदकर जान दे दी है. सूचना मिलते ही परिजन देर रात गोरखपुर थाने पहुंचे, तब उन्होंने हर्षिता की शिनाख्त की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर पर हर्षिता और उसकी मां दोनों अकेले थे. पिता और भाई दोनों मदन महल स्थित प्लाईवुड शॉप में थे. जब देर शाम तक हर्षिता घर नहीं पहुंची तो हर्षिता की मां ने इसकी जानकारी पिता को दी

हर्षिता ने क्यों की आत्महत्या, परिजन भी हैरान

गोरखपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे के अनुसार, हर्षिता एक दिन पहले यानी कि सोमवार को भी इसी अपार्टमेंट के ऊपरी हिस्से में देखी गई थी, जिसके बाद वह मंगलवार शाम चार बजकर 45 मिनट पर लिफ्ट से ऊपर जाते हुए सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दे रही है. गार्ड के मुताबिक, ऊपर जाने के तीन मिनट बाद वह बिल्डिंग की 13वी मंजिल से कूद गई. कूदने के बाद पहले तो एक सेट से टकराई और फिर नीचे जा गिरी. गिरने के चंद मिनट बाद ही हर्षिता की मौत हो गई. फिलहाल हर्षिता की मौत पुलिस के लिए गुत्थी बन चुकी है. वहीं परिजन भी हैरान है कि आखिर हर्षिता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है?

 #khushitimes, #Sucide, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop, 

Post a Comment

Previous Post Next Post