शिक्षक पति की मौत के बाद पत्नी ने अस्पताल में किया हंगामा, पहुंचे थे पेट दर्द की शिकायत लेकर![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhIeZW8y8j1q1y_CelfKubWajzpJ5oWs9a2DRAjH10EDRvFGzgDPIQcImTeth3fWs-E6wtAyvnmpdGqfYxU6bexS0bNp8QilAwAy74QODldWvi08jFBBRHdWLkhwLrMedxNn4vN692Ob919QuRFIQtV8oKdS0ofthGBVbIyqabJh81ooPHEd9IzTdU57PmC/s320-rw/Screenshot_34.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhIeZW8y8j1q1y_CelfKubWajzpJ5oWs9a2DRAjH10EDRvFGzgDPIQcImTeth3fWs-E6wtAyvnmpdGqfYxU6bexS0bNp8QilAwAy74QODldWvi08jFBBRHdWLkhwLrMedxNn4vN692Ob919QuRFIQtV8oKdS0ofthGBVbIyqabJh81ooPHEd9IzTdU57PmC/s320-rw/Screenshot_34.jpg)
#After the death of her teacher husband, the wife created a ruckus in the hospital, had come complaining of stomach ache.
महासमुंद। मेडिकल काॅलेज अस्पताल महासमुंद में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. मरीज के परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं इस आरोप को अस्पताल सह अधीक्षक ने निराधार बताया है. दरअसल पेशे से शिक्षक 43 वर्षीय प्रभात गुप्ता निवासी रमनटोला की पत्नी काजल ने पति के पेट में दर्द होने पर उन्हें सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल के आपात चिकित्सा में भर्ती कराया. यहां ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर के पूछने पर मरीज की पत्नी ने पेट दर्द होने पर पेरासिटामोल की गोली देने की बात कही. उसके बाद डाॅक्टर ने मरीज की पत्नी से घर जाकर पेरासिटामोल गोली का पैकेट लाने कहा. उसके कुछ देर बाद डाॅक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया और जाकर अपने कमरे में बैठ गया, लेकिन इस बीच मरीज की हालत और खराब हो गई.कुछ देर बाद डाॅक्टर फिर आए और चेक करके परिजनों को बताया कि आप के मरीज की मौत हो गई है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक की पत्नी ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही से मेरे पति की मौत हुई है. वहीं अस्पताल सह अधीक्षक का कहना है कि कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. परिजनों का आरोप निराधार है. जब मरीज को यहां भर्ती कराया गया था तो उसकी हालत बेहद खराब थी. उसकी ह्रदय गति बहुत तेजी से चल रही थी
#khushitimes, #todeynews, #latestnews, #india,
Tags
India