डोसा ग्राहक ने किया हंगामा, और सीज हो गई रेस्टोरेंट![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgjlM6Q2SA1Uzcx9a-N1m7rkZdbjghDWqj472X0H3fxF7w3pRWh-7V30_3xVtKe3o4XdUGJ6tS2qTmIx7MwWzYS8aKlkpfPSFlwIPX40RZhTeLjVDR-74YwrSKOcvPUBPAnuxt0xqtC_QUCpTfrrk-xTtixhP9HMlriL76nL9GS3IBwZDMLhXFK54UZHQla/s320-rw/Screenshot_218.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgjlM6Q2SA1Uzcx9a-N1m7rkZdbjghDWqj472X0H3fxF7w3pRWh-7V30_3xVtKe3o4XdUGJ6tS2qTmIx7MwWzYS8aKlkpfPSFlwIPX40RZhTeLjVDR-74YwrSKOcvPUBPAnuxt0xqtC_QUCpTfrrk-xTtixhP9HMlriL76nL9GS3IBwZDMLhXFK54UZHQla/s320-rw/Screenshot_218.jpg)
#Dosa customer created ruckus, restaurant seized
रायबरेली। रायबरेली में बटोही रेस्टोरेंट के डोसा की चटनी में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ग्राहक की शिकायत पर मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने नमूना भरा है। एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल चंद्र के आदेश पर रेस्टोरेंट को सीज करते हुए नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की है। नगर की सीमा पर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित बटोही रेस्टोरेंट में शुक्रवार की शाम को एक ग्राहक को डोसा परोसा गया था। डोसा की चटनी में मरा हुआ चूहा पड़ा था। चूहा देखते ही ग्राहक ने आपत्ति की। इसके बाद अन्य ग्राहकों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया।मामले की सूचना ग्राहकों द्वारा जिला प्रशासन को दी गई उसके बाद रेस्टोरेंट पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने चटनी का नमूना जब्त करके जांच के लिए सैंपल प्रयोगशाला को भेजा है। एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर रेस्टोरेंट को सीज कर दिया गया है। साथ ही खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट संचालक को दो नोटिस जारी किए हैं। एक नोटिस में स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा दूसरी नोटिस में रेस्टोरेंट में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए गए है । मुख्य खाद्य निरीक्षक इंद्र बहादुर यादव ने बताया कि रेस्टोरेंट के एक ग्राहक को पड़ोसी गई चटनी में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद रेस्टोरेंट को सीज कर दिया गया है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
#khushitimes, #latestnews, #todeynews, #india,
Tags
uttar-pradesh