नॉर्थ कोरिया ने अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन टेस्ट

नॉर्थ कोरिया ने अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन टेस्ट

#North Korea conducted underwater nuclear drone test

कियाप्योंगयांग । नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर से अंडर वॉटर न्यूक्लियर ड्रोन की टेस्टिंग की है। वहां के सरकारी मीडिया यष्टहृ्र ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। नॉर्थ कोरिया ने अपने इस अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन को हाइल-5-23 नाम दिया है। कोरियन भाषा में हाइल का मतलब सुनामी होता है। ये ड्रोन समुद्र में दुश्मन पर चुपचाप हमला करने में माहिर है। यह टेस्टिंग अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान की हाल में हुई जॉइंट मिलिट्री ड्रिल के जवाब में की गई है। उन्होंने इस ड्रिल से हमारे देश को खतरे में डाला है। ऐसी ड्रिल हमारा देश अस्थिर करने की कोशिश है।

#khushitimes, #todeynews, #latestnews, #world,

Post a Comment

Previous Post Next Post