शादीशुदा महिलाओं को सुनसान जगहों पर बुलाता था तांत्रिक, पढ़िए पूरी खबर

शादीशुदा महिलाओं को सुनसान जगहों पर बुलाता था तांत्रिक, पढ़िए पूरी खबर

#Tantrik used to call married women to isolated places, read full news

  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
  • आरोप है कि तांत्रिक महिलाओं को सुनसान खेत में बुलाता था

झांसी : झांसी पुलिस ने एक गांव हुई तांत्रिक ही हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में मृतक के परिवार वालों ने चार निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जबकि आरोपी और ही निकले. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मृतक तांत्रिक ने उनकी पत्नियों को वश में कर लिया था और सुनसान जगह पर बुलाता था.

मामला झांसी मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर कटेरा थाना इलाके का है. जहां 33 साल के युवक की खेत में निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने परिवारवालों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में पुलिस की पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. UP में लाखों लोग हो जाएंगे बेघर, कहां जारी हुआ 9 हजार से ज्यादा मकान तोड़ने का आदेश, मच गई खलबली

तांत्रिक की हत्या

कटेरा थाना क्षेत्र के पुखरयां खिरक गांव का रहने वाला 33 साल के मृतक युवक का नाम महेश था. वह तांत्रिक था. 3 दिन पहले महेश खेत में बने मकान में तांत्रिक क्रिया कर रहा था. तभी गांव के दो लोग उसके पास पहुंचे. किसी बात को लेकर तांत्रिक से दोनों लोगों का विवाद हुआ. फिर उन्होंने तांत्रिक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

महिलाओं को सुनसान जगह पर बुलाता था तांत्रिक

मामले में पुलिस ने आरोपियों हरि सिंह और खेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया की हरी सिंह और खेर सिंह की पत्नियों से तांत्रिक महेश की नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही थीं. तंत्र विद्या को लेकर दोनों की पत्नियों अक्सर तांत्रिक महेश के पास सुनसान जगह पर बने एक मकान में जाती थीं. आरोपियों को शक था कि तांत्रिक ने उनकी पत्नियों पर तंत्र-मंत्र करके अपने वश में कर रखा है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही दोनों की पत्नियों के पास जाते तुरंत ही उनकी पत्नियों की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो जाती थी. इसलिए उसकी हत्या कर दी

#khushitimes, #todeynews, #latestnews, Uttarpardesh,

Post a Comment

Previous Post Next Post