युवक से मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

युवक से मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

#Three miscreants who robbed mobile from a young man arrested

बरेली। शनिवार को किला इलाके में मिनी रिंग रोड के किनारे खड़े एक युवक से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर मोबाइल फोन लूट लिया. रविवार को पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान स्वालेनगर निवासी दानिश, सुहैल और चांद मियां के रूप में हुई है।

सीबीगंज के चांदपुर काजियान निवासी उमेश मौर्य ने बताया कि वह किला इलाके में केके एक्सपोर्ट फैक्ट्री में फर्नीचर का काम करते हैं। दोपहर 1:20 बजे वह फैक्ट्री के सामने सड़क किनारे मूंगफली खा रहा था। शनिवार को दोपहर के भोजन के समय. इसी बीच तीन युवक आए, जिनमें से एक का कंधा उसके कंधे से टकरा गया। इसके बाद दूसरे शख्स ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी और उसका सेल फोन लूट लिया. इसके बाद तीनों आरोपी पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीनों को जेल भेज दिया

#khushitimes, #todeynews, #latestnews,

Post a Comment

Previous Post Next Post