पत्नी ने दूसरे आदमी से मांगकर खाया गुटखा, पति ने काटी अपने गले की नस

पत्नी ने दूसरे आदमी से मांगकर खाया गुटखा, पति ने काटी अपने गले की नस

#Wife consumed gutkha after asking for it from another man, husband cut the vein in his neck

गौठाना: पत्नी द्वारा पड़ोसी से गुटखा मांग कर खाने पर पति और पत्नी में हुए विवाद में पति ने अपने हाथों से अपने गले की और हाथ की ब्लेड से नस काट ली.बताया जा रहा है कि पिता शिवराम राठौर निवासी झल्लार अपनी पत्नी पूजा के साथ गौठना में 3 साल से रह रहा है. दोनों का प्रेम विवाह हुआ था लेकिन दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते है. रविवार शाम को पत्नी पूजा द्वारा पड़ोसी से गुटका मांग कर खा लेने पर मनोज ने पत्नी से ही विवाद किया. विवाद पर डायल 100 को बुला लेने के चलते मनोज नाराज हो गया और उसने शराब के नशे में खुद का ब्लेड से गला और हाथ की नस काट ली.

डायल 100 पुलिस पहुंची तो मनोज को लहू लुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर आए. उसके गले और हाथ में गंभीर चोट के चलते डॉक्टर उसे भोपाल रेफर कर रहे हैं. मनोज के नशे में होने के चलते स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. लेकिन कहा जा रहा है कि उसने अपने गले और हाथ पर ब्लेड से खुद वार किया है.

#khushitimes, #todeynews, #latestnews, #madhyapradesh,

Post a Comment

Previous Post Next Post